ग्लेनमार्क, ग्रैन्यूल्स, जाइडस ने अमेरिका में अपने उत्पाद वापस मंगाए: यूएसएफडीए

0
FDA-Social-Graphic

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) भारतीय दवा निर्माता ग्लेनमार्क, ग्रैन्यूल्स इंडिया, सन फार्मा, जाइडस और यूनिकेम विनिर्माण संबंधी विभिन्न खामियों के चलते अमेरिकी बाजार से अपने उत्पाद वापस मंगा रहे हैं।

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने यह जानकारी दी। नियामक ने अपनी ताजा प्रवर्तन रिपोर्ट में कहा कि ये दवा निर्माता अमेरिकी बाजार से प्रभावित लॉट स्वेच्छा से वापस मंगा रहे हैं।

यूएसएफडीए ने कहा कि मुंबई स्थित ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की एक अमेरिकी सहायक कंपनी 13,824 एजेलिक एसिड जेल ट्यूबों को वापस मंगा रही है।

हैदराबाद स्थित ग्रैन्यूल्स इंडिया डेक्सट्रोएम्फेटामाइन सैकरेट, एम्फ़ेटामाइन एस्पार्टेट मोनोहाइड्रेट, डेक्सट्रोएम्फेटामाइन सल्फेट और एम्फ़ेटामाइन सल्फेट की 49,000 से अधिक बोतलें वापस मंगा रही है।

अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कहा कि दवा कंपनी सन फार्मा की एक अमेरिकी सहायक कंपनी रीनल इमेजिंग एजेंट की 1,870 किट वापस मंगा रही है।

इसी तरह अहमदाबाद स्थित दवा निर्माता कंपनी जाइडस फार्मास्युटिकल्स (यूएसए) इंक एंटीवायरल दवा एंटेकाविर टैबलेट की 8,784 बोतलें वापस मंगा रही है।

यूएसएफडीए ने कहा कि एक अन्य दवा कंपनी यूनिकेम फार्मास्युटिकल्स यूएसए इंक लेबल में गड़बड़ी के कारण दवा की बोतलें वापस मंगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *