अवांछित बालों से पाइये छुटकारा

0
e3wsaz

अवांछित बाल हमारे शरीर के सौंदर्य को कम करते हैं पर आज ऐसे कई साधन व तकनीकें है जिनका प्रयोग कर हम इनसे छुटकारा पा सकते हैं पर बालों की संख्या और कहाँ की त्वचा पर किस तकनीक का प्रयोग करना चाहिए, आदि को ध्यान में रखना आवश्यक है। आइए जानें कि किस प्रकार हम इनका प्रयोग कर त्वचा के सौंदर्य को बरकरार रख सकते हैं –
प्लकिंग – ट्वीजर द्वारा बाल खींचने की क्रिया को प्लकिंग कहते हैं। ट्वीजर बालों को जड़ों से खींच लेता है पर इसका प्रयोग बहुत कम बालों पर ही करना चाहिए जैसे ठोड़ी पर या माथे पर दो तीन बाल हैं तो उन्हें हटाने के लिए इसका प्रयोग उचित है। अधिक बाल होने पर इसके प्रयोग से बालों की जड़ें मोटी हो जाती हैं। बालों को खींचते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए।
ब्लीचिंग – ब्लीचिंग द्वारा बालों को हटाया नहीं जाता। बालों को ब्लीच कर दिया जाता है। ब्लीचिंग में जहां बारीक रोयें छिप जाते हैं, वहीं चेहरे की त्वचा भी निखरती है। चेहरे पर ब्लीचिंग करना उपयुक्त होता है। ब्लीचिंग से पूर्व ब्लीचिंग मिश्रण को सीधे चेहरे पर लगाने की बजाय हाथ या बाजू पर टेस्ट करके देख लें।

हेयर रिमूविंग क्रीम –
हेयर रिमूविंग क्रीम का प्रयोग आसान है। हेयर रिमूविंग लोशन में ऐसे रसायन मिले होते हैं जो बालों के प्रोटीन स्ट्रक्चर को घुला देते हैं और बाल त्वचा से अलग हो जाते हैं। हेयर रिमूविंग क्रीम का प्रयोग करते समय यह विशेष ध्यान रखें कि यह अधिक देर तक न लगी रह जाए क्योंकि इससे ‘एक्ने’ और ‘कैमिकल बर्नस’ हो सकते हैं। हेयर रिमूविंग क्रीम प्रयोग करने के पश्चात् हल्के गुनगुने पानी से त्वचा को साफ करके कोई माश्चराइचिंग क्रीम लगा लें क्योंकि हेयर रिमूविंग क्रीम त्वचा को शुष्क कर देती है।
इलेक्ट्रोलिसिस –
 अगर आप अवांछित बालों को जड़ से समाप्त करना चाहती हैं तो यह विधि कारगर है। वैसे तो इसका असर काफी समय तक रहता है पर कभी-कभी कुछ बाल पुनः उग आते हैं। इसमें समय भी बहुत लगता है क्योंकि एक-एक बाल निकालना होता है। इसको किसी कुशल विशेषज्ञा से ही करवाना चाहिए।
इसमें त्वचा में एक सुई डाली जाती है और इलेक्ट्रिक करेंट दिया जाता है जो बाल को जड़ से समाप्त कर देता है। यह विधि महंगी पड़ती है और इसको करवाने के लिए कई सिटिग्ंस लेनी पड़ती हैं। अगर यह सावधानी से न किया जाए तो त्वचा पर निशान पड़ सकते हैं और इन्फेक्शन भी हो सकता है।
रेजर का प्रयोग –
 कई युवतियां रेजर द्वारा अवांछित बालों को हटाती हैं पर इससे बाल बहुत कड़े आते हैं व उनकी संख्या में भी बढ़ोत्तरी होती है इसलिए रेजर का प्रयोग न करें।
वैक्सिंग – यह विधि बालों को हटाने के लिए अधिकतर प्रयोग में लाई जाती है। वैक्सिंग में वैक्स के द्वारा बालों को हटाया जाता है। इसे घर पर भी आसानी से किया जा सकता है पर प्रारंभ में किसी विशेषज्ञा से ही करवाएं। वैक्स की एक पतली सतह त्वचा पर लगाने के बाद उस पर सूती पट्टी रख हाथों से दबाकर फिर उल्टी दिशा में उसे खींच लिया जाता है। पट्टी खींचते वक्त बालों के उगने की दिशा की तरफ विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
वैक्सिंग करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। यह ध्यान देना चाहिए कि वैक्स अधिक गर्म न हो नहीं तो त्वचा जल सकती है। पट्टी खींचने के समय एकदम से उसे खींचना चाहिए। इसके लिए विशेष अभ्यास की आवश्यकता होती है और अगर आपने गलत पट्टी खींच दी तो त्वचा पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए वैक्सिंग स्वयं करने से पहले इसके प्रयोग की विधि से विशेषज्ञा से पूर्ण परिचित हों, तभी स्वयं करने की कोशिश करें।
मैकेनिकल एपिलेटर – ये बाल को खींचते हैं और नाजुक त्वचा वाले भाग जैसे चेहरा, बगल के बाल आदि हटाने के लिए इनका प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि बाल खींचने पर दर्द होता है। साथ ही बालों की लंबाई कम से कम एक इंच होनी चाहिए। इनसे छोटे बाल पूरी तरह हट नहीं हट पाते। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *