विदेश सचिव मिसरी ने यूरोपीय संघ की राजनीतिक एवं सुरक्षा समिति के सदस्यों से मुलाकात की

0
der432qwa

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने शुक्रवार को मुक्त व्यापार समझौते तथा सुरक्षा एवं रक्षा साझेदारी को शीघ्र पूरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी और यूरोपीय परिषद की राजनीतिक एवं सुरक्षा समिति (पीएससी) के बीच हुई बैठक में द्विपक्षीय सहयोग को और आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई।

पीएससी वर्तमान में भारत के दौरे पर है,

पीएससी का मुख्यालय ब्रुसेल्स में है, जिसका गठन यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के राजनयिकों को शामिल करके किया गया है और इसकी अध्यक्षता ‘यूरोपीयन एक्सटरनल एक्शन सर्विस’ करती है।

एशिया की अपनी पहली यात्रा पर आए 30 सदस्यीय पीएससी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समिति की अध्यक्ष डेल्फ़िन प्रोंक कर रही हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के 27 राजनयिक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *