समरकंद (उजबेकिस्तान), चार सितंबर (भाषा) भारत के मौजूदा विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने यहां फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज के पहले दौर में फ्रांस के एटियेने बाकरोट को हराकर अपने अभियान की शुरूआत की।
शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत के नंबर एक खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंदा और अमेरिकी ग्रैंडमास्टर जैफ्री शियोंग के बीच बाजी ड्रॉ रही।
गत चैंपियन विदित गुजराती ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जर्मनी के एलेक्जेंडर डोनचेंको को पराजित किया जबकि पी हरिकृष्णा सफेद मोहरों से खेलते हुए स्लोवेनिया के एंटोन डेनचेनकोव से हार गए। निहाल सरीन को जर्मनी के स्वेन रासमुस ने ड्रॉ पर रोका। अर्जुन एरिगेसी ने स्पेन के माकसिम चिगाएव से ड्रॉ खेला।
महिला वर्ग में गत चैंपियन आर वैशाली ने उज्बेकिस्तान की गुलरुखबेगिम तोखिरजोनोवा को हराकर शानदार शुरुआत की जबकि हमवतन भारतीय वंतिका अग्रवाल ने भी यूक्रेन की यूलिया ओस्माक को हराकर अच्छी शुरुआत की। डी हरिका को इजराइल की मार्सेल एफोरिम्स्की ने ड्रॉ पर रोका।