गोरखपुर, 21 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रदेश को विकसित बनाने में हर व्यक्ति अहम भूमिका निभा सकता है।
योगी, रविवार को गोरखपुर स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश विजन-2047’ पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना के अनुरूप प्रदेश सरकार ‘विकसित उतर प्रदेश विजन 2047’ पर काम कर रही है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, योगी ने कहा कि इसमें सरकार द्वारा निर्धारित 12 सेक्टर्स में से किसी भी क्षेत्र में अपने सुझाव देकर राज्य का हर व्यक्ति प्रदेश को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
योगी ने आह्वान किया कि हर व्यक्ति सरकार द्वारा जारी ‘विकसित उतर प्रदेश विजन 2047’ के क्यूआर कोड को मोबाइल में स्कैन कर अपने सुझाव अवश्य दे।
मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ के लिए हर नागरिक समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल पर अपना सुझाव अवश्य दे।
उन्होंने कहा कि जिले के विकास से जुड़े सर्वश्रेष्ठ तीन सुझाव और राज्य के विकास से जुड़े पांच सर्वश्रेष्ठ सुझाव को सम्मानित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में लाखों की संख्या में सुझाव आ रहे है और इस पर पूरी टीम कार्य कर रही है।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की भावी दशा के लिए एक रूपरेखा सबके सामने रखी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 तक उत्तर प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 12 लाख 36 हजार करोड़ रुपये था, जो इस वर्ष के अंत तक 36 लाख करोड़ रुपये पहुंचने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ ‘अमृत महोत्सव’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित बनाने के लिए जो ‘पंच प्रण’ दिए हैं, हम सभी को उसके साथ आगे बढ़ना होगा।