नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को राजस्थान के अलवर में वृक्षारोपण करके और जिले में एक शिविर में रक्तदान करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया तथा उन्हें एक ऐसा नेता बताया जिन्होंने खुद को राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है।
यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अलवर के मूंगस्का में एक पेड़ लगाया गया।’’
उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण संरक्षण को विकास का केंद्र बिंदु बनाया है।
पर्यावरण मंत्री ने अलवर में एक रक्तदान शिविर में भी भाग लिया।
यादव ने लिखा, ‘‘रक्तदान – महादान। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मैंने अपने पार्टी सहयोगियों के साथ रक्तदान किया।’’
प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए, पर्यावरण मंत्री ने कहा, ‘‘आज देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया मोदी जी के सशक्त और संवेदनशील नेतृत्व पर अपना विश्वास व्यक्त कर रही है।’’