बीपीसीएल की रिफाइनरी परियोजना को संदर्भ की शर्तें तैयार करने के लिए ईएसी की मंजूरी

0
dewqsawe4

हैदराबाद, सात सितंबर (भाषा) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) को आंध्र प्रदेश में प्रस्तावित 90 लाख टन सालाना क्षमता वाले नये रिफाइनरी और पेट्रोरसायन परिसर के लिए संदर्भ की शर्तें (टीओआर) तैयार करने की अनुमति मिल गई है।

पर्यावरण एवं वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत आने वाली एक समिति ने यह मंजूरी दी।

मंत्रालय के अंतर्गत विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (ईएसी) की 29 अगस्त को हुई बैठक के विवरण के अनुसार परियोजना की लागत 1.03 लाख करोड़ रुपये होगी और इसे पूरा करने में 42 महीने लगेंगे।

निर्माण चरण में कुल 3,400 रोजगार सृजित होंगे (400 स्थायी और 3,000 अस्थायी)। परिचालन चरण में 3,750 रोजगार सृजित होंगे (1,250 स्थायी और 2,500 अस्थायी)।

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश के श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर जिले में संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव किया है।

इसके मुताबिक, ईएसी ने अनुपालन स्थिति और औचित्य को संतोषजनक पाया। विचार-विमर्श के बाद समिति ने परियोजना प्रस्ताव की सिफारिश की

प्रस्तावित परियोजना के लिए कुल 2,109.62 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। कोई वन भूमि अधिग्रहीत नहीं की जाएगी। जरूरी कुल भूमि में परिसर के अंदर 703.34 हेक्टेयर हरित पट्टी विकसित की जाएगी, जो कुल क्षेत्रफल का 33.3 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *