जयपुर, 18 सितंबर (भाषा) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बृहस्पतिवार को ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत जयपुर के जंतर-मंतर पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ अभियान अब जन आंदोलन में तब्दील हो गया है।
कुमारी ने कहा कि स्वच्छता केवल पर्यावरण संरक्षण तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह पर्यटन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “पर्यटक तभी हमारे शहरों, स्मारकों और सार्वजनिक स्थानों की ओर आकर्षित होंगे जब ये स्थल साफ सुथरे और प्रेरणादायक होंगे।”
कुमारी ने जनता से अपील की कि वे स्वच्छता को एक बार का अभियान न मानकर इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
उन्होंने कहा, “जंतर-मंतर जैसे वैश्विक धरोहर स्थल पर सफाई अभियान का हिस्सा बनकर इस विचार को बल मिला कि सच्ची राष्ट्रीय प्रगति तब शुरू होती है जब हम अपने आस-पास की जिम्मेदारी लेते हैं।”
कुमारी ने लोगों से स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का भी आग्रह किया।
उन्होंने कहा, “स्थानीय उत्पादों का समर्थन करके, हम अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हैं और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के और पास पहुंचते हैं।”
पर्यटन सचिव राजेश यादव, पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी और स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान में भाग लिया।