कोयंबटूर (तमिलनाडु), 30 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हेमा मालिनी के नेतृत्व में पार्टी के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार सुबह कोयंबटूर पहुंचा। यह प्रतिनिधिमंडल करूर जाएगा और 27 सितंबर को हुई भगदड़ की घटना के संबंध में लोगों से बातचीत करेगा।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल करूर के वेलुसामीपुरम में भगदड़ स्थल का निरीक्षण करेगा और मृतकों व घायलों के परिवारों से भी बात करेगा।
भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेंथ्रन कोयंबटूर में प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए।
तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख विजय के नेतृत्व वाली रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा घायल हुए थे।