जयपुर, चार सितम्बर (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों के सरलीकरण से आमजन, किसान और व्यापारी को सबसे ज्यादा लाभ होगा तथा अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
उन्होंने जीएसटी परिषद द्वारा दरों का सरलीकरण कर आमजन को राहत देने के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का राजस्थान की आठ करोड़ जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।
शर्मा ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा कि जीएसटी काउंसिल ने माल एवं सेवा कर सुधारों की दिशा में बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय किया है। अब चार दरों के स्थान पर केवल दो ही दर लागू होंगी।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय रोटी, कपड़ा, मकान जैसे बुनियादी सुविधाओं की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इससे आमजन, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, उद्योगपति और व्यापारियों को सबसे ज्यादा लाभ होगा। साथ ही, आने वाली दीपावली भी खास होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय और बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करते हुए अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्णय देश और राज्यों को विकसित बनाने के लक्ष्य में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार जन कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है।