मानसून के बाद त्रिपुरा में राजमार्गों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा: मुख्यमंत्री साहा

0
1722950325-3375

अगरतला, 29 सितंबर (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि मानसून के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा।

इस पूर्वोत्तर राज्य में छह राष्ट्रीय राजमार्ग हैं जिनमें मोहनपुर से खोवाई और खोवाई से कमालपुर तक के हिस्सों में भारी क्षति हुई है जिससे लोगों में रोष फैल गया है।

मुख्यमंत्री ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ मोदी सरकार के नेतृत्व में कुछ हिस्सों को छोड़कर त्रिपुरा के सड़क संपर्क में काफी विकास हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग अच्छी स्थिति में है।”

साहा ने कहा कि उन्होंने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था।

मुख्यमंत्री ने कहा, ” गडकरी ने जमीनी हालत देखने के लिए एक समूह को भेजा है। फिलहाल मानसून जारी रहने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत शुरू नहीं की जा सकती लेकिन जैसे ही बारिश का मौसम खत्म होगा वैसे ही युद्धस्तर पर काम शुरू हो जाएगा।”

केन्द्र की राजग सरकार के नेतृत्व में रेलवे सेवाओं में हुए सुधारों को लेकर साहा ने कहा कि वह उत्तरी त्रिपुरा और उनाकोटि जिले जाने के लिए रेल से ही यात्रा करना पसंद करते हैं।

उन्होंने कहा,”मैं उत्तरी त्रिपुरा के घरमनगर और उनाकोटि जिले के कैलाशहर में दुर्गा पूजा का उद्घाटन करने के लिए ट्रेन से गया था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं राज्य में रेल से यात्रा कर सकूंगा। यह प्रधानमंत्री मोदी के कारण ही संभव हो पाया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *