तिरुवनंतपुरम, 19 सितंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार छात्रों को हथकड़ी लगाने का समर्थन नहीं करती और उन्होंने केरल स्टूडेंट्स यूनियन (केएसयू) के तीन कार्यकर्ताओं को हथकड़ी लगाकर अदालत ले जाने के लिए वडक्कनचेरी पुलिस थाने के प्रभारी को स्थानांतरित करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन द्वारा केएसयू के कार्यकर्ताओं को काले कपड़े से सिर ढककर और हथकड़ी लगाकर अदालत ले जाने के खिलाफ दिए गए आवेदन का जवाब दे रहे थे।
विजयन ने कहा, ‘‘अब तो आतंकवादियों के साथ भी इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाता।’’
सतीशन ने आरोप लगाया कि जिन छात्रों को गिरफ्तार किया गया वे स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में शामिल थे।
उन्होंने कहा कि निचली अदालत ने पुलिस की इस कार्रवाई की आलोचना की और थाना प्रभारी को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया।
उन्होंने कहा, “ये वही थाना प्रभारी हैं जो कुन्नमकुलम पुलिस थाने में एक युवा कांग्रेस नेता की हिरासत में पिटाई में शामिल थे।”
सतीशन ने अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोझिकोड विश्वविद्यालय के डी-जोन उत्सव के सिलसिले में किल्लीमंगलम और माला कॉलेज के छात्रों के दो समूहों में विवाद हुआ था।
इसके बाद केएसयू कार्यकर्ता गणेश समेत सात लोगों ने दो छात्रों को कथित तौर पर पीटा, उन्हें घायल किया और उनका पैसा व मोबाइल फोन छीन लिया।
दोनों छात्रों की शिकायत के आधार पर वडक्कनचेरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि गणेश और उसके दो साथियों को 11 सितंबर को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गणेश और उसके साथी हमले के बाद से फरार थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि घायल छात्रों में से एक ने कहा कि वह आरोपियों को नहीं जानता लेकिन देखने पर उन्हें पहचान लेगा, इसलिए तीनों को नकाब पहना कर अदालत में लाया गया ताकि सार्वजनिक रूप से उनकी पहचान न हो सके।
उन्होंने कहा, “सरकार छात्रों को हथकड़ी लगाने की कार्रवाई से सहमत नहीं है।”
उन्होंने कहा, “इस संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच करने और जांच लंबित रहने तक थाना प्रभारी का तबादला करने का निर्णय लिया गया है।”
इस सिलसिले में कांग्रेस ने भी पुलिस पर निशाना साधा।
त्रिशूर जिला केएसयू उपाध्यक्ष गणेश अत्तूर, जिला समिति सदस्य अल अमीन और किल्लीमंगलम आर्ट्स कॉलेज इकाई के अध्यक्ष असलम केके को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।