कार्बन मुक्त डेटा केंद्र रोजगार, हरित ऊर्जा को बढ़ावा देंगे: मंत्री

0
zdfgfd

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने बृहस्पतिवार को कहा कि कार्बन मुक्त डेटा केंद्र न केवल रोजगार सृजित करेंगे बल्कि नवीकरणीय ऊर्जा और भंडारण प्रणालियों के स्वदेशी विनिर्माण को भी बढ़ावा देंगे।

केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में कार्बन मुक्त ऊर्जा पर प्रथम डेटा सेंटर शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।

उद्योग संगठन नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनएसईएफआई) द्वारा अमेजन के साथ साझेदारी में आयोजित कार्यक्रम में नाइक ने कहा, ‘‘देश में निर्मित प्रत्येक नया कार्बन-मुक्त डेटा सेंटर हरित रोजगार सृजित करेगा, नवीकरणीय और भंडारण प्रणालियों के स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देगा और डिजिटल-ऊर्जा अभिसरण के लिए नए व्यावसायिक मॉडल तैयार करेगा।”

मंत्री ने कहा कि देश में डिजिटल क्रांति और स्वच्छ ऊर्जा क्रांति को अब एक साथ आना चाहिए। भारत का दृढ़ विश्वास है कि ऊर्जा बदलाव का मतलब सिर्फ मेगावाट और गीगावाट नहीं है। इसका असली मतलब नौकरियां, कौशल और नवाचार हैं।

एनएसईएफआई के अनुसार, कार्बन-मुक्त डेटा केंद्र वे होते हैं जो अपनी सभी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सौर, पवन और ऊर्जा भंडारण जैसे नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन स्रोतों से संचालित होते हैं या उनका उपयोग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *