बंबई उच्च न्यायालय को मिली बम की धमकी झूठी निकली

0
de3ewsa56

मुंबई, 12 सितंबर (भाषा) बंबई उच्च न्यायालय प्रशासन को शुक्रवार को बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला, लेकिन तलाशी अभियान में कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर इसे अफवाह घोषित कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इसके चलते अदालती कार्यवाही लगभग दो घंटे तक स्थगित रही।

ईमेल मिलने के बाद उच्च न्यायालय परिसर को खाली करा लिया गया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बंबई उच्च न्यायालय के आधिकारिक ई-मेल पते पर दोपहर बाद धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें इमारत में बम विस्फोट की धमकी दी गई। गहन तलाशी ली गई, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। यह झूठी धमकी निकली।’’

उन्होंने बताया कि तलाशी के बाद लोगों को अंदर प्रवेश की अनुमति दे दी गई और अदालत में कामकाज सामान्य ढंग से शुरू हो गया।

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा ईमेल बंबई उच्च न्यायालय के आधिकारिक ईमेल पते पर प्राप्त हुआ था, जिसमें इमारत में बम विस्फोट की धमकी दी गई थी।

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी उच्च न्यायालय पहुंचे और सभी न्यायाधीशों, वकीलों, कर्मचारियों तथा आगंतुकों से एहतियात के तौर पर परिसर खाली करने को कहा गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार इमारत को खाली करा लिया गया और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) तथा श्वान दस्ते की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया।’’

सूत्रों ने बताया कि कानूनी कार्य करीब दो घंटे तक स्थगित रहा और यह अपराह्न करीब तीन बजे फिर से शुरू हुआ।

इससे पहले आज दिल्ली उच्च न्यायालय को भी बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला और जांच के बाद यह धमकी भी झूठी निकली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *