गुवाहाटी, नौ सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य प्रतिदिन 10 लाख लीटर दुग्ध उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य कर रहा है।
दुग्ध क्रांति के जनक एवं प्रसिद्ध डेयरी इंजीनियर वर्गीज कुरियन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि उनका दृष्टिकोण असम के लिए दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की प्रेरणा है।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “श्वेत क्रांति के जनक वर्गीज कुरियन जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनकी दूरदृष्टि हमारे इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य के लिए प्रेरणास्रोत है।”