‘बिग बॉस 19’ में धूम मचा रही हैं अशनूर कौर

0
cfreewdsze44

‘ना बोले तुम ना मैने कुछ कहा’ (2012-2013) ‘बड़े अच्‍छे लगते हैं’ (2013) तुम साथ हो जब अपने’ (2014) ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (2016-2017) और ‘सुमन इन्‍दौरी’ (2024-2025)  जैसे टेलीविजन शोज में एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अशनूर कौर इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ में अपने गेम से दर्शकों को काफी इंप्रेस नजर आ रही हैं।

3 मई 2004 को पैदा हुई अशनूर कौर ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस ऐतिहासिक ड्रामा टीवी शो ‘झांसी की रानी’ (2009-2010) से छोटे पर्दे पर एक्टिंग में कदम रखा था। टेलीविजन धारावाहिकों के सेट पर ही बड़ी हुई अशपूर ने टेलीविजन पर काम करते हुए बैचलर ऑफ मास मीडिया कोर्स किया।

बड़ी होने पर अशनूर ने कई टीवी सीरियल में मेन लीड किरदार निभाये। टीवी सीरियल्स के अलावा अशनूर ने ‘संजू’ (2018) ‘मनमर्जियां’ (2018) और ‘किसको था पता’ (2024) जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

अनुराग कश्‍चयप की फिल्‍म ‘मनमर्जियां’ (2018) में अशनूर ने तापसी पन्‍नू की बहन का जो किरदार निभाया, उसके लिए उनके काम की जमकर प्रशंसा हुई।

दो दर्जन से अधिक म्‍यूजिक वीडियो कर चुकी अशनूर ने साल 2021 की वेब सीरीज ‘परी हूं मैं’ के जरिए ओटीटी पर पहला कदम रखा। उसके बाद से अब तक वह ‘बटरफ्लाइज’ (2024) और ‘स्‍कूल फ्रेड्स सीजन 3’ (2025) में नजर आ चुकी हैं।

अशनूर कौर जब महज 19 साल की थीं उम्र में मुंबई शहर में अपना घर खरीदने का सपना पूरा कर लिया है।

अशनूर अब 21 की हो चुकी हैं। इस उम्र में वे बला की हसीन नजर आती है। शायद अपनी इसी खूबसूरती की बदौलत उन्‍हैं सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री लेने का अवसर मिला। उनकी खूबसूरती के साथ कातिलाना मुस्‍कान उनके ग्‍लैमर को और ज्‍यादा बढा देती है।

‘बिग बॉस 19’ में  अशनूर की अदाएं बेहद कमाल की नजर आ रही हैं। फैंस तो जैसे उन पर मर ही मिटे हैं1 इस शो में अशनूर सबसे ज्‍यादा स्टाइलिश लग रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *