अरुण अलगप्पन को फिर से चुना गया एसआईसीसीआई अध्यक्ष

0
dfredsaqw3

चेन्नई, 30 सितंबर (भाषा) कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के कार्यकारी चेयरमैन अरुण अलगप्पन को फिर से साउथर्न इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसआईसीसीआई) का अध्यक्ष चुना गया है।

एसआईसीसीआई की मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शहर में आयोजित 115वीं वार्षिक आम बैठक में वीएनएस लीगल के संस्थापक वी. एन. शिव शंकर को फिर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष जबकि एएमपीए समूह के प्रबंध निदेशक एएमपीए पलानीअप्पन को उपाध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है।

इसमें कहा गया, ‘‘ यह नेतृत्व दल मिलकर दक्षिणी भारत में नवाचार, उद्यमशीलता एवं आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के एसआईसीसीआई के लक्ष्य का मार्गदर्शन करता रहेगा।’’

एसआईसीसीआई की स्थापना 1909 में की गई थी। इसके पास उद्योग, सरकार और समाज के लिए काम करने का 115 वर्ष से अधिक का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *