जहां आप हनीमून मनाने जा रहे हैं, उस स्थान के बारे में पर्याप्त जानकारी हासिल कर लें ताकि वहां जाकर आपको कोई परेशानी न हो। हवाई जहाज से जा रहे हैं या रेल से, आरक्षण समय पर करवा लें। अपने खर्च का हिसाब लगाकर जाएं। साथ ही यह भी निश्चित कर लें कि किस-किस के लिए उपहार खरीदने हैं व स्वयं के लिए क्या खरीदना है। अधिक भारी साडि़यां, सूट, आभूषण आदि पहनकर न जाएं व न ही साथ रखें। ऐसे वस्त्रा साथ रखें जिनमें आप सहज अनुभव करें। हनीमून पर पश्चिमी पोशाकों का भी अपना ही आकर्षण होता है। किस होटल में ठहरना है, यह पहले ही तय कर लें, साथ ही बिल्कुल एकांत में बने होटल में ठहरने की व्यवस्था न करें। अपने साथ सिरदर्द, बुखार की दवा, दर्द निवारक गोली, क्रीम इत्यादि अवश्य रखें। महिलाओं को साथ में सेंनिटरी पैड भी रख लेने चाहिएं। पर्यटन स्थल के मनोरम दृश्यों व अपनी मधुर स्मृतियों को कैद करने हेतु अपने साथ अच्छा कैमरा अवश्य ले जाएं। अधिक कपड़े साथ न ले जाएं। होटल के कमरे व बाथरूम में नजर दौड़ा लें कि कहीं झांकने हेतु ‘पीप होल’ का गुप्त कैमरा तो नहीं लगा जो आपके अंतरंग क्षणों को सार्वजनिक कर दे। आजकल ऐसी चर्चाएं आम हैं।