अनुतिन चार्नविराकुल थाइलैंड के अगले प्रधानमंत्री होंगे, संसद में बहुमत हासिल किया

cdfreewsae4r

बैंकॉक, पांच सितंबर (एपी) थाईलैंड के वरिष्ठ नेता अनुतिन चार्नविराकुल देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। संसद में हुए मतदान में शुक्रवार को उन्होंने बहुमत हासिल कर लिया। टीवी पर प्रसारित एक अनौपचारिक मतगणना में यह जानकारी सामने आई है।

भूमजैथाई पार्टी के नेता अनुतिन ने प्रतिनिधि सभा के 492 सदस्यों में से 247 से अधिक वोट हासिल किए हैं-जो कि बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा है। मतदान पूरा होने के बाद उनके कुल मतों की पुष्टि होनी है। राजा महा वजीरालोंगकोर्न द्वारा औपचारिक तौर पर नियुक्ति किए जाने के बाद, अनुतिन और उनकी सरकार के कुछ ही दिन में पदभार ग्रहण करने की उम्मीद है।

अनुतिन ने पैतोंगटार्न शिनावात्रा का स्थान लिया है, जिन्हें पिछले सप्ताह अदालत के आदेश पर प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था, क्योंकि पड़ोसी देश कंबोडिया के सीनेट अध्यक्ष हुन सेन के साथ लीक हुई फोन कॉल के जरिये उन्हें नैतिकता के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया था।

अनुतिन ने पैतोंगटार्न के मंत्रिमंडल में काम किया था, लेकिन लीक हुए फोन कॉल की खबर से हंगामा मचने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और गठबंधन सरकार से अपनी पार्टी का समर्थन वापस ले लिया था।