अमरावती ‘सबसे सुरक्षित राजधानी’, कुछ लोग जानबूझकर इसकी छवि खराब कर रहे हैं: आंध्र प्रदेश के मंत्री

0
sdrtrfds54ewq

अमरावती, तीन सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के नगरपालिका मंत्री पी. नारायण ने बुधवार को कहा कि अमरावती ‘‘सबसे सुरक्षित राजधानी’’ है, लेकिन कुछ लोग कथित तौर पर जानबूझकर इसे ‘बदनाम’ कर रहे हैं।

नारायण ने कहा कि अमरावती आकर देखने पर ही उन्हें पता चलेगा। यहां 360 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़कें, 1,500 किलोमीटर लंबी लेआउट सड़कें, 4,000 आवासीय इमारतें और प्रतिष्ठित संरचनाओं का निर्माण तेज़ी से किया जा रहा है।

उन्होंने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अमरावती सबसे सुरक्षित राजधानी है। कुछ लोग जानबूझकर इसे बदनाम कर रहे हैं, झूठा प्रचार कर रहे हैं कि वहां कोई काम नहीं हो रहा है, सिर्फ़ ग्राफिक्स दिखाए जा रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।’’

मंत्री ने कहा कि हरी-भरी राजधानी शहर बाढ़ से बच सके, इसके लिए डच विशेषज्ञों ने डिज़ाइन तैयार किए हैं। साथ ही जलभराव रोकने के लिए नहरें और जलाशय बनाए जा रहे हैं।

नारायण के अनुसार, अमरावती में 13,000 कर्मचारी और मजदूर 2,500 मशीनों की मदद से लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 27 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में बन रहे 1,440 आवासों सहित कई परियोजनाएं अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *