हैदराबाद, 15 सितंबर (भाषा) अमेरिकी महावाणिज्य दूत लारा विलियम्स ने सोमवार को यहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से शिष्टाचार भेंट की।
विलियम्स ने पिछले महीने पदभार संभाला था।
यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि महावाणिज्य दूत ने हैदराबाद स्थित राज्य सरकार के एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) में रेड्डी से मुलाकात की।
महावाणिज्यदूत के नेतृत्व में हैदराबाद स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में अमेरिकी हितों और अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देता है।