
साजिद नाडियावाला व्दारा प्रोड्यूस और वरुण धवन के भाई रोहित धवन व्दारा डायरेक्ट की गई जॉन अब्राहम और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘ढिशूम’ (2016) के सीक्वल को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
इस सीक्वल के लिए वरूण धवन और अक्षय का नाम सामने आ रहे है। सूत्रों की मानें तो अक्षय कुमार ने वरूण धवन के साथ फिल्म में काम करने को लेकर अपनी सहमति दे दी है।
अक्षय कुमार पहले भी जॉन अब्राहम और चित्रांगदा सिंह के अपोजिट, रोहित धवन के साथ फिल्म ‘देसी बॉयज’ (2011) में भी काम कर चुके हैं जिसमें उनकी मुख्य भूमिका थी।
इसके अतिरिक्त एक लंबे वक्त बाद फिल्म ‘भूत बंगला’ के साथ अक्षय कुमार प्रियदर्शन के साथ वापसी करने जा रहे है। इसके पहले अक्षय कुमार प्रियदर्शन के साथ ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’ और ‘गरम मसाला’ जैसी काफी फिल्में कर चुके हैं। आखिरी बार दोनों फिल्म ‘खट्टा मीठा’ (2010) में साथ आए थे।
‘भूत बंगला’ को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म कॉमेडी के मजबूत डोज की पक्की गारंटी है । ऑडियंस को यकीन है कि इस फिल्म के जरिए उन्हें एक बार फिर प्रिय दर्शन और अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अक्षय कुमार की जोड़ी का कमाल देखने मिलेगा। ‘भूत बंगला’ अगले साल 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म ‘सौगंध’ (1991) से अपने करियर की शुरूआत करने वाले अक्षय कुमार अपने 33 साल के फिल्म करियर में 132 से अधिक फिल्में कर चुके हैं।
उन्होंने एक्शन, रोमांस और कॉमेडी लगभग हर तरह के जेनर में खुद को साबित किया लेकिन उनके करियर में ऐसे अनेक अवसर आए जब बड़े पर्दे पर उनका जोर नहीं चला।
‘सैनिक’ (1993), ‘जय किशन’ (1994) ‘पांडव’ (1995) ‘अफलातून’ (1997) ‘बारूद’ (1998), ‘जुल्मी’ (1999), ‘बेवफा’ (2005) ‘टशन’ (2008) और ‘जोकर’ जैसी उनकी न जाने कितनी ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर नाकामी का मुंह देखना पड़ा।
लेकिन इसके साथ ही वे ’होलिडे’ (2014) ’एंटरटेनमेंट’ (2014), ’बेबी’ (2015), ’गब्बर इज बेक’ (2015) ’एयरलिफ्ट’ (2016) ’हाउसफुल 3 (2016), ’रूस्तम’ (2016) ’जॉली एलएलबी 2’ (2017) टॉयलेट एक प्रेम कथा’ (2017), ’पैडमेन’ (2018) ’गोल्ड’ (2018) ’2.0’ (2018) ’केसरी’ (2019) ’मिशन मंगल’ (2019) ’हाउसफुल 4’ (2019) और ’गुड न्यूज’ (2019) जैसी हिट फिल्में भी देते रहे।
करियर के लिहाज से अक्षय कुमार के लिए पिछले कुछ साल खास अच्छे नहीं रहे हैं। उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती रही हैं। उनकी लगभग हर फिल्म को लागत निकालने के लिए जी तोड़ मशक्कत करनी पड़ रही है।
पिछले साल उनकी तीन फिल्में ‘खेल खेल में’ (2024), ‘सरफिरा’ (2024), और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (2024) एक के बाद एक फ्लॉप रही।
इससे पहले उनकी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (2022) ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (2022) ‘रक्षाबंधन’ (2022), ‘कटपुतली’ (2022), ‘राम सेतु’ (2022) ‘सेल्फी’ (2023) और ‘मिशन रानीगंज’ (2023) भी डिजास्टर थी।
इस साल की शुरूआत में 24 जनवरी को रिलीज उनकी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ भी नहीं चली लेकिन इस साल जून में रिलीज उनकी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (2025) ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिज़नेस किया।
‘हाउसफुल 5’ (2025) के बाद अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘शंकरा’ और तेलुगु फिल्म ‘कनप्पा’ इसी साल रिलीज होंगी। फिल्म ‘कनप्पा’ में अक्षय का कैमियो रोल होगा।
कॉमेडी फिल्म वेलकम टू द जंगल में अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी, अरशद वारसी और राजपाल यादव जैसे एक्टर्स दिखेंगे। ये फिल्म उनकी ही सुपरहिट फिल्म ‘वेलकम’ (2007) का सीक्वल है।
फिल्म ‘शंकरा’ में अक्षय का साथ आर माधवन और अनन्या पांडे देने वाले हैं। ‘जॉली एलएलबी 3’ अक्षय कुमार की हिट फ्रेंचाइजी ‘जॉली एलएलबी’ का अगला पार्ट है। इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।