लखनऊ, 25 सितंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में संशोधन की आलोचना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि जीएसटी में कमी करना एक ‘धोखा’ है।
उन्होंने सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार पहले अधिक जीएसटी लगाकर जनता की जेब ढीली किये जाने की भरपाई करेगी।
यादव ने यहां प्रेसवार्ता में कहा कि उत्तर प्रदेश में 2027 में सपा की सरकार बनने पर समाजवाद के प्रणेता राम मनोहर लोहिया की ‘दाम बांधो’ नीति को लागू किया जाएगा।
उन्होंने जीएसटी सुधारों की चर्चा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को हजरतगंज बाजार का दौरा किए जाने पर तंज करते हुए कहा, ‘‘सरकार काम के अलावा ‘गंजिंग’ कर रही है। सच्चाई यह है कि जिन्होंने जीएसटी लगाकर लूटा, आज वही लोग जनता को धोखा देने निकले हैं।’’
दरअसल, लखनऊ में हजरतगंज इलाके में सैर-सपाटा और खरीदारी करने को गंजिंग कहा जाता है।
यादव ने कहा,‘‘नौ साल में भाजपा को पता लग पाया कि दूध और दही महंगा हो गया है। खाने-पीने का सामान महंगा हो गया है, किताबें और कपड़े महंगे हो गए हैं। अभी तक इन्होंने (जीएसटी लगाकर) कितना (धन) इकट्ठा किया होगा, क्या उसकी भरपाई होगी?’’
यादव ने कहा, ‘‘ एक तरफ यह सरकार जीएसटी कम कर रही है जबकि दूसरी तरफ (कुछ सामानों पर) जीएसटी बढ़ा भी रही है। सच्चाई तो यह है कि वह मुनाफा कमाने दे रही है। जब तक मुनाफा कमाना बंद नहीं होगा तब तक महंगाई कम नहीं हो सकती है। जीएसटी को कम करना धोखा देना है।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्रीम, शैम्पू और बॉडी लोशन पर चंद रुपये कम हो जाने से किसानों को क्या फायदा होगा, नौजवानों को कौन सी नौकरी मिल जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के पास कोई विमर्श नहीं बचा है। उसके पास कोई कार्यक्रम नहीं है, इसलिए यह (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) धोखा देने के लिए ‘गंजिंग’ करने निकले थे। लेकिन लोग ‘गंजिंग’ करने वालों को सबक सिखायेंगे।’’
यादव ने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी इस महंगाई को कम करने के लिए संकल्प लेती है। हम उत्तर प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाते हैं कि 2027 में सपा की सरकार बनने पर दाम बांधो नीति को लागू करके जरूरी चीजों को सस्ता करने का काम करेंगे। उनकी कीमत कुछ भी हो लेकिन हम दाम बांधो नीति की दिशा में काम करेंगे।”