‘सैयारा’ से प्रबल संभावना बनकर उभरे हैं अहान पांडे

AA1IMOxK

इस साल 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज मोहित सूरी द्वारा निर्देशित अहान पांडे और अनीत पड्डा की लव स्टोरी बेस्‍ड फिल्म ‘सैयारा’ ऑडियंस के दिल में कुछ इस कदर बस गई कि वे इसकी सराहना करते नहीं थके। फिल्‍म को ऑडियंस के साथ क्रिटिक्स का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। 

45 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘सैयारा’ (2025) ने वर्ल्डवाइड 564.48 करोड़ का बिजनेस करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया। इस फिल्‍म की कामयाबी के बाद लीड एक्‍टर अहान पांडे और लीड एक्‍ट्रेस अनीता पड्डा रातोंरात स्टार बन गए।

‘सैयारा’ (2025) अहान पांडे ने कृष कपूर नाम के ऐसे शख्‍स का किरदार निभाया जो सिंगर बनना चाहता है।  इस किरदार में उन्हें  फाइट, इमोशंस और रोमांस वाले सीन्‍स करने का भरपूर अवसर मिला और वाकई उन्‍होंने अपने टेलेंट से कमाल कर दिया।   

 

अहान पांडे, चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे हैं। चिक्की पांडे एक बिजनेसमैन हैं जबकि अहान की मां डीन पांडे एक फिटनेस एक्‍सपर्ट हैं। वे बिपाशा बासु, जॉन अब्राहम और प्रीति जिंटा जैसे कई स्टार्स को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुकी हैं। 56 साल की उम्र में भी वह गजब की फिटनेस रखती हैं।

डीन पांडे अपने स्टाइल और खूबसूरती को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। एक फिटनेस एक्‍सपर्ट का करियर अपनाने के पहले वे एक फेमस मॉडल रह चुकी हैं।

डीन पांडे की चिक्‍की पांडे से पहली मुलाकात साल 1984 में हुई। उसके बाद लगभग 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 1994 में वे शादी के रिश्ते में बंध गए। शादी के बाद ये कपल अलाना पांडे और अहान पांडे के पेरेंट्स बने। अहान की बहन अलाना पांडे एक फेमस सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं।  

अहान पांडे ने मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई करने के बाद मुंबई विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल की है। कॉलेज की पढाई खत्‍म करने के बाद अहान ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखते हुए खूब नाम कमाया।

अहान पांडे ‘सैयारा’ (2025) में बतौर हीरो आने से पहले फिल्‍म ‘फ्रीकी अली’ (2016), ‘रॉक ऑन 2’ (2016) और ‘मर्दानी 2’ (2019) जैसी शानदार फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुके है।  

फिल्‍म सैयारा (2025) से पहले अहान, शिव रवैल व्‍दारा निर्देशित एक फिल्‍म में अजय देवगन के साथ डेब्यू करने वाले थे लेकिन वह प्रोजेक्ट अचानक ठंडे बस्ते में चला गया।