जीएसटी कटौती के बाद नवरात्रि के पहले दिन से सस्ती हो जाएंगी कारें, दोपहिया के दाम भी घटेंगे

0
cdfr3ewsw3

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) देश की प्रमुख वाहन कंपनियों…मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंदै मोटर इंडिया सोमवार से अपनी कारों की कीमतें कम करने जा रही हैं। कल से ही नवरात्रि का शुभ त्योहार शुरू हो रहा है। इससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा। लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू के साथ-साथ दोपहिया वाहन कंपनियां भी 22 सितंबर से लागू नए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के साथ कीमतें कम करने जा रही हैं।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने जीएसटी दर में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपनी कारों की कीमतों में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की है। कंपनी ने दोपहिया वाहन चलाने वाले ग्राहकों को चार पहिया वाहनों खरीदने में सुगमता के लिए अपनी छोटी कारों की कीमतों में 8.5 प्रतिशत से अधिक की कटौती करने का भी फैसला किया है। प्रवेश-स्तर के मॉडल एस प्रेसो की कीमत में 1,29,600 रुपये तक की कमी होगी; ऑल्टो के 10 की कीमत में 1,07,600 रुपये तक की कमी होगी; सेलेरियो की कीमत में 94,100 रुपये की कमी होगी; वैगन-आर की कीमत में 79,600 रुपये तक की कमी होगी और इग्निस की कीमत में 71,300 रुपये तक की कमी होगी। प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट की कीमत में 84,600 रुपये तक की कमी; बलेनो की कीमत में 86,100 रुपये तक की कमी; टूर एस की कीमत में 67,200 रुपये तक की कमी; डिजायर की कीमत में 87,700 रुपये तक की कमी; फ्रोंक्स की कीमत में 1,12,600 रुपये तक की कमी; ब्रेजा की कीमत में 1,12,700 रुपये तक की कमी; ग्रैंड विटारा की कीमत में 1.07 लाख रुपये तक की कमी; जिम्नी की कीमत में 51,900 रुपये तक की कमी; अर्टिगा की कीमत में 46,400 रुपये तक की कमी और एक्सएल छह की कीमत में 52,000 रुपये तक की कमी होगी।

इसी तरह, इन्विक्टो की कीमत में 61,700 रुपये तक की कमी; इको की कीमत में 68,000 रुपये तक की कमी और सुपर कैरी एलसीवी की कीमत में 52,100 रुपये तक की कमी होगी।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) पार्थो बनर्जी ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार में वाहन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इससे बेहतर समय और कोई नहीं हो सकता। भारत में प्रति 1,000 लोगों में सिर्फ 34 प्रतिशत के पास कार है, जो बहुत कम है। इसलिए बाजार का अगुवा होने के नाते, हम भारत में मोटर वाहन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए यह पहल कर रहे हैं।’’

टाटा मोटर्स की यात्री गाड़ियों की कीमतें 22 सितंबर से 75,000 रुपये से 1.45 लाख रुपये तक कम हो जाएंगी। मुंबई की इस कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच की कीमत 85,000 रुपये और नेक्सॉन की कीमत 1.55 लाख रुपये कम हो जाएगी। मध्यम आकार के मॉडल कर्व की कीमत भी 65,000 रुपये कम होगी। इसी तरह, कंपनी की प्रीमियम एसयूवी – हैरियर और सफारी की कीमतें क्रमशः 1.4 लाख रुपये और 1.45 लाख रुपये कम होंगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पहले ही अपनी यात्री वाहनों की कीमतों में 1.56 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है। कंपनी ने बोलेरो/नियो श्रृंखला की कीमत 1.27 लाख रुपये, एक्सयूवी 3एक्सओ (पेट्रोल) की कीमत 1.4 लाख रुपये, एक्सयूवी 3एक्सओ (डीजल) की कीमत 1.56 लाख रुपये, थार 2डब्ल्यूडी (डीजल) की कीमत 1.35 लाख रुपये, थार 4डब्ल्यूडी (डीजल) की कीमत 1.01 लाख रुपये और स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 1.01 लाख रुपये कम कर दी है।

हुंदै कारों की कीमतों में 60,640 रुपये (वरना) से लेकर 2.4 लाख रुपये (प्रीमियम एसयूवी टूसों) तक की कटौती की गई है। होंडा 22 सितंबर से कॉम्पैक्ट सेडान अमेज की कीमत 95,500 रुपये, सिटी की कीमत 57,500 रुपये और इलेवेट की कीमत 58,400 रुपये कम करेगी। इसी तरह किआ इंडिया अपनी गाड़ियों की कीमतों में 4.48 लाख रुपये तक की कटौती करेगी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की गाड़ियों की कीमतें सोमवार से 3.49 लाख रुपये तक कम हो जाएंगी। लक्जरी कार बाजार की अगुवा मर्सिडीज-बेंज ने जीएसटी की दर में बदलाव के कारण ए-क्लास (दो लाख रुपये) से एस-क्लास (10 लाख रुपये) तक की कारों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। बीएमडब्ल्यू मोटर इंडिया ने अपने भारत में उपलब्ध सभी मॉडल की कीमतों में 13.6 लाख रुपये तक की कटौती की घोषणा की है, जिसमें मिनी श्रृंखला भी शामिल है। इसी तरह, ऑडी ने भारत में अपने सभी मॉडल की कीमतों में 2.6 लाख रुपये से 7.8 लाख रुपये तक की कटौती की घोषणा की है।

जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने पहले ही कीमतों में 4.5 लाख रुपये से 30.4 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है। दोपहिया वाहनों में, हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतें 15,743 रुपये तक कम हो जाएंगी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के 350सीसी तक के मॉडल की कीमतें 18,800 रुपये तक कम हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *