‘यशराज’ की अगली फिल्‍म में एक्‍ट्रेस अनीत पड्डा

0
fr32ewsa

फिल्‍म ‘सैयारा’ (2025) की कामयाबी से रातों रात स्‍टार बनी एक्‍ट्रेस अनीत पड्डा अब ‘बैंड बाजा बारात’ (2010) फेम डायरेक्टर मनीष शर्मा की पंजाब बेस्‍ड लव स्टोरी फिल्‍म में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए मनीष शर्मा कमबैक करने जा रहे हैं।

फिल्‍म ‘फना’ (2006) से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू करने वाले मनीष शर्मा ने स्‍वतंत्र रूप से फिल्‍म ‘बैंड बाजा बारात’ (2010) के साथ डायरेक्शन में कदम रखा था।

मनीष ने साल 2010 से साल 2023 तक बतौर डायरेक्टर यशराज फिल्म्स के बैनर तले 10 फिल्में बनाई । साल 2023 में उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ को डायरेक्ट किया था। रिपोर्ट्स की माने तो मनीष शर्मा व्‍दारा निर्देशित की जाने पंजाब बेस्‍ड इस लव स्टोरी फिल्‍म के लिए अनीत को कास्ट कर लिया गया है। अनीत की इस रोमांटिक फिल्म को एक बार फिर यशराज फिल्म्स व्‍दारा ही प्रोड्यूस किया जाएगा।  

सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो चुका है और अगले साल की पहली छमाही में फिल्म के फ्लॉर पर आने की उम्‍मीद है। फिल्म में अनीत के अपोजिट मेन लीड में कौन होगा ?, फिलहाल इसे लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।

14 अक्टूबर 2002 को पंजाब के अमृतसर में पैदा हुई अनीत पड्डा ने अमृतसर के स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से बारहवीं करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीजस एंड मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।

पढाई खत्‍म करने के बाद अनीता  करियर की शुरुआत मॉडलिंग से करते हुए  ‘नेस्कैफे’, ‘कैडबरी’ ‘मैगी’ ‘डेयरी मिल्क’, ‘अमेजन इंडिया’ और ‘पेटीएम’ जैसे अनेक विज्ञापनों फिल्‍मों का हिस्सा बनी।  

अनीत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्‍म ‘सलाम वेंकी’ (2022) से की। इस फिल्म में वह काजोल के साथ नंदिनी नाम की लड़की के किरदार में नजर आई थीं।  

‘सलाम वेंकी’ (2022) के बाद अनीत ने प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राय’ (2024) और ‘युवा सपनों का सफर’ (2025) में काम किया।

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राय’ (2024) अनीत के साथ अवंतिका वंदनापु, दलाई, विदुषी, तेनज़िन लखीला, अफराह सईद और अक्षिता सूद जैसे एक्‍टर्स शामिल थे।

लैंगिक पहचान, परिवार का दबाव, निम्न आर्थिक वर्ग से आने का संघर्ष और अपनी पहचान की खोज जैसे कई सामाजिक और व्यक्तिगत मुद्दों को उठाती इस सीरीज में किशोर लड़कियों के जीवन की वास्तविकताओं को यथार्थवादी तरीके से दर्शाया गया था। इस सीरीज से अनीता को पहचान मिली।

अनीत अभिनीत एंथोलॉजी टीवी सीरीज़ ‘युवा सपनों का सफर’ इसी साल 11 अप्रैल को वेव्‍स ओटीटी पर स्ट्रीम हुई। जिसमें दोस्ती, प्यार और दोस्‍तों की महत्वाकांक्षा पर आधारित 8 अलग-अलग कहानियाँ को नित्या मेहरा, अलंकृता श्रीवास्तव रीमा दास, करण कपाड़िया, राज़ी, सुपर्ण वर्मा, अयप्पा केएम और अंजलि मेनन जैसे मशहूर निर्देशकों व्‍दारा निर्देशित किया गया था।  

उसके बाद अनीत, मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ (2025) में अहान पांडे के साथ नजर आईं। उनकी यह फिल्‍म, इस साल 18 जुलाई को रिलीज हुई।  इस फिल्‍म को ऑडियंस ने भरपूर सराहा और पसंद किया।

फिल्‍म में अनीत पड्डा और अहान पांडे के बीच की ऑन स्‍क्रीन कैमिस्ट्री ऑडियंस को भा गई। अनीत पड्डा इस फिल्म में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लगीं। फिल्‍म में उन्‍होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया।

इस कामयाबी के बाद अनीत अचानक पॉपुलर एक्‍ट्रेस में शुमार हो गईं हैं ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *