एक्टिविस्ट कम एक्‍ट्रेस फरहाना भट्ट

0
zsdr454re

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस-19’ में कश्मीर की फरहाना भट्ट अपनी खूबसूरती के जादू से सभी को मदहोश करती नजर आ रही हैं। इस शो में उनकी मौजूदगी से  फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

फरहाना भट्ट की ऑन स्क्रीन प्रेजेंस और उनका अंदाज  फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने इस शो में अपनी लाइफ के बारे में बताते हुए कहा कि जब वह महज 8 साल की थीं, तब से वो अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा रही हैं।

पांच बार ताइक्वांडो में नेशनल चैंपियन रह चुकी फरहाना भट्ट एक पीस एक्टिविस्ट होने के साथ–साथ पॉपुलर एक्ट्रेस भी हैं। वह अक्सर सामाजिक समस्याओं को उजागर करती नजर आती हैं।  

फरहाना ने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद अभिनेता अनुपम खेर की अकादमी से एक्टिंग सीखी. एक्टिंग के साथ वो डांसिंग में भी माहिर हैं और कई म्यूजिक विडियोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं।  

फरहाना भट्ट ने सनी कौशल के साथ ‘सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स’ (2016) के साथ बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा। उसके बाद वह तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी के साथ फिल्म ‘लैला मजनू’ (2018) का हिस्सा बनीं। इसके अलावा उन्होंने फिल्‍म ‘नोटबुक’ (2019) में भी छोटा किरदार निभाया था।

सोशल मीडिया पर फरहाना भट्ट की तगड़ी फैन फॉलोविंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 48 हजार लोग फॉलो करते हैं और उनके वीडियोज और फोटोज के लिए बेताब रहते हैं। फरहाना की खूबसूरत तस्वीरें यूजर्स को दीवाना बना देती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *