जम्मू, 10 सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने पार्टी विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिए जाने की बुधवार को निंदा करते हुए इसे ‘‘अवैध’’ और ‘‘असंवैधानिक’’ बताया तथा अधिकारियों पर एक निर्वाचित प्रतिनिधि के खिलाफ आतंकवादियों के लिए बने कानून का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
‘आप’ की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मलिक को सोमवार को डोडा जिले में सार्वजनिक व्यवस्था को कथित रूप से बिगाड़ने के लिए कड़े कानून के तहत हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें कठुआ जिला जेल में रखा गया।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता इमरान हुसैन के साथ यहां पहुंचे सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह (मलिक के खिलाफ पीएसए लगाना) अवैध और असंवैधानिक है। यह एक निर्वाचित सदस्य की आवाज को दबाने का प्रयास है। पीएसए लगाना सौ फीसदी गलत है।’’
सिंह ने कहा, ‘‘आतंकवादियों के खिलाफ इस्तेमाल की जाने वाली धारा एक निर्वाचित सदस्य पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए आवाज उठाने के लिए लगाई गई है। यह बहुत गलत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस अन्याय के खिलाफ सड़कों पर, संसद में और यदि आवश्यक हुआ तो उच्चतम न्यायालय में लड़ेंगे।’’ उन्होंने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दमनकारी रणनीति अपनाकर ‘आप’ को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने पहले अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और मुझे भी जेल में डाला है। आज मेहराज मलिक को भी जेल में डाल दिया गया है।’’
‘आप’ नेता ने कहा कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने और ‘‘राजनीतिक उत्पीड़न’’ के खिलाफ प्रदर्शन में अगले कदम की रणनीति बनाने के लिए जम्मू में हैं।
मलिक को हिरासत में लिये जाने के खिलाफ मंगलवार को डोडा और जम्मू-कश्मीर के अन्य स्थानों पर हुए प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों में दो अधिकारियों समेत कम से कम आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये थे।