वाशिंगटन पुलिस को संघीय नियंत्रण में रखेंगे और नेशनल गार्ड तैनात करेंगे: ट्रंप

2025-08-11T160504Z_929812949_RC245GA0Q08Q_RTRMADP_3_USA-TRUMP-CRIME

वाशिंगटन, 11 अगस्त (एपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अपराधों में कम लाने की उम्मीद के साथ वह पूरे वाशिंगटन में ‘नेशनल गार्ड’ तैनात कर रहे हैं और शहर के पुलिस विभाग का कार्यभार संभाल रहे हैं।

वहीं शहर के महापौर ने कहा कि देश की राजधानी में अपराध कम हो रहे हैं।

ट्रंप ने अमेरिका की राजधानी में अपराध की तुलना अन्य प्रमुख शहरों से करते हुए कहा कि इराक, ब्राजील और कोलंबिया सहित अन्य देशों की राजधानियों की तुलना में वाशिंगटन में सुरक्षा व्यवस्था खराब है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने औपचारिक रूप से सार्वजनिक सुरक्षा आपातकाल की घोषणा की।

ट्रंप ने प्रेस ब्रीफिंग में यह भी कहा कि उनकी सरकार ने देश के सभी खूबसूरत पार्कों से बेघर शिविरों को हटाना शुरू कर दिया है।

ट्रंप ने कहा, “हम झुग्गी-झोपड़ियों को भी हटा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने शहरों को नहीं खोएगा और वाशिंगटन तो बस एक शुरुआत है।

राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी वाशिंगटन के मेट्रो पुलिस विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगी।

ट्रंप ने शहर में गड्ढों व भित्तिचित्रों की भी आलोचना की और इस स्थिति को ‘शर्मनाक’ करार दिया।