गुवाहाटी, 16 अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने कठिन समय में देश का नेतृत्व करके इसे एक महत्वपूर्ण शक्ति बनाया।
शर्मा ने कहा कि परमाणु परीक्षण से लेकर राजमार्गों के नेटवर्क के लिए महत्वपूर्ण संपर्क योजनाओं और ‘अंत्योदय’ को बढ़ावा देने तक वाजपेयी ने देश के लोगों के लिए बिना रुके काम किया।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्रद्धेय अटल जी सिर्फ एक नेता नहीं थे, वह सभी भारतीयों के लिए पितातुल्य थे। उन्होंने कठिन समय में देश का नेतृत्व किया और इसे एक महत्वपूर्ण शक्ति बनाया।’’
शर्मा ने कहा, ‘‘आज अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मैं उस महान आत्मा के प्रति श्रद्धा से अपना सिर झुकाता हूं। उनके आदर्श हमें हमेशा प्रेरित करते हैं।’’
वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापकों में एक थे। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। उनका पहला कार्यकाल 1996 में मात्र 13 दिन का था। इसके बाद, वह 1998 में फिर प्रधानमंत्री बने तथा 13 महीने तक इस पद पर रहे। वर्ष 1999 में वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने।