वैष्णव ने कोलकाता मेट्रो के उद्घाटन समारोह के लिए ममता बनर्जी को आमंत्रित किया

asdferfd

कोलकाता, 17 अगस्त (भाषा)रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 22 अगस्त को कोलकाता में तीन मेट्रो परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्रीन लाइन के सियालदाह-एस्प्लेनेड खंड, ऑरेंज लाइन के हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी चौराहा)-बेलेघाटा खंड और येलो लाइन के नोआपाड़ा-जय हिंद विमानबंदर (हवाई अड्डा) खंड का उद्घाटन करेंगे।

वैष्णव ने 14 अगस्त को लिखे पत्र में कहा, ‘‘हम आपको उपरोक्त कार्यक्रम के लिए जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन पर उपस्थित होने के लिए आमंत्रित करते हैं।’’

मुख्यमंत्री या राज्य सरकार ने अब तक पुष्टि नहीं की है कि वह कार्यक्रम में शामिल होंगी या नहीं।

हालांकि, पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने उद्घाटन समारोह के समय पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि लंबे समय से लंबित परियोजनाओं का अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उद्घाटन किया जा रहा है।

राज्य की मुख्य विपक्षी और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल के आरोप को खारिज करते हुए मेट्रो परियोजनाओं में देरी के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘पूर्व-पश्चिम मेट्रो (ग्रीन लाइन) सहित बंगाल में रेलवे की 43परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण की समस्याओं और राज्य सरकार से असहयोग के कारण देरी हुई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चिंगरीघाटा में ऑरेंज लाइन का निर्माण इसी वजह से लंबे समय से रुका हुआ है। अन्यथा, इसे साल्ट लेक सेक्टर 5 से जोड़ा जा सकता था।’’

भट्टाचार्य ने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की उपस्थिति ‘‘वांछनीय होगी’’।

प्रधानमंत्री द्वारा 22 अगस्त को कोलकाता मेट्रो के तीन खंडों के उद्घाटन के साथ भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो कही जाने वाली ग्रीन लाइन पूरी तरह से चालू हो जाएगी, जो हावड़ा मैदान को साल्ट लेक सेक्टर 5 से जोड़ेगी, और कोलकाता हवाई अड्डे को मेट्रो लिंक मिलेगा।