टोरेंट इलेक्ट्रिकल्स ‘हाउसिंग वायर’ खंड में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का करेगी निवेश

bltorrent2

मुंबई, पांच अगस्त (भाषा) टोरेंट इलेक्ट्रिकल्स अपने ‘हाउसिंग वायर’ खंड में अगले कुछ वर्ष में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस निवेश का उद्देश्य विनिर्माण क्षमता और वितरण नेटवर्क का विस्तार करना है।

नवीकरणीय ऊर्जा सहित बढ़ती बिजली मांग से प्रेरित, तेजी से बढ़ते क्षेत्र में इस नई इकाई ने हाल ही में गुजरात में अपने उत्पादों को पेश किया। यह आगामी चरणों में अन्य राज्यों में विस्तार करने की योजना बना रही है।

टोरेंट इलेक्ट्रिकल्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सचिन ने बयान में कहा, ‘‘ कंपनी अगले कुछ वर्ष में इस क्षेत्र में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। इसमें विनिर्माण विस्तार, गुणवत्ता आश्वासन प्रणाली, वितरण नेटवर्क और ब्रांड निर्माण पहलों पर निवेश किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा इरादा अगले 12-24 महीने में महत्वपूर्ण उपस्थिति बनाने का है।’’

टोरेंट इलेक्ट्रिकल्स की एकीकृत विनिर्माण सुविधा नाडियाड (गुजरात) में है।