नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इस साल रामलीला आयोजन अधिक भव्य और बेहतर होगा।
लव कुश रामलीला समिति के भूमि पूजन समारोह में शामिल हुईं मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल समारोह पिछले वर्षों की तुलना में अधिक भव्य और बेहतर होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘रामलीला समितियों ने हमसे अपनी समस्याएं साझा की थीं और मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि इस साल ये समस्याएं नहीं आएंगी। हमने सभी तरह की अनुमतियों के लिए एकल खिड़की मंजूरी व्यवस्था लागू की है।’’