इस वर्ष 4.14 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन किए: अमित शाह

deccanherald_2025-08-11_po2borxi_file81uzukhn4ll11koxnfrd

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि इस साल 4.14 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन किए हैं।

शाह ने वार्षिक तीर्थयात्रा के सफल समापन के लिए सुरक्षाबलों और आयोजकों की सराहना की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पवित्र अमरनाथ तीर्थयात्रा को ‘‘भारतीय संस्कृति की अटूट परंपरा और आस्था की प्रतीक’’ बताया।

गृह मंत्री ने कहा कि इस वर्ष 4.14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ‘बाबा बर्फानी’ के दर्शन किए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने में अपना योगदान देने के लिए मैं सभी सुरक्षा बलों, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को बधाई देता हूं। इस पवित्र यात्रा को सफल बनाने में आप सभी का योगदान सराहनीय व अद्वितीय रहा। बाबा बर्फानी सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।’’

दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ मंदिर की तीर्थयात्रा तीन जुलाई को शुरू हुई थी और दो अगस्त को संपन्न हुई थी।