इंफाल, 22 अगस्त (भाषा) मणिपुर कांग्रेस विधायक दल के नेता ओकराम इबोबी सिंह ने शुक्रवार को कहा कि देश के किसी भी हिस्से में कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी या नहीं, इसका फैसला जनता करेगी, न कि भाजपा के चंद नेता और कार्यकर्ता।
सिंह ने यह बयान इंफाल में स्थित कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री रिशांग कीशिंग की नौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर दिया।
भाजपा के “कांग्रेस मुक्त भारत” अभियान पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए, सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वाले एक लोकतांत्रिक देश में भाजपा समेत कोई भी, जो चाहे कह सकता है। हालांकि, भाजपा यह तय नहीं कर सकती कि कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी या नहीं। मणिपुर या देश के किसी अन्य हिस्से में हमारी सत्ता में वापसी होगी या नहीं, इसका फैसला जनता को करना है, न कि चंद भाजपा नेताओं को।”
तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके सिंह ने कहा, “पिछले संसदीय चुनावों के दौरान कांग्रेस ने राज्य की दोनों लोकसभा सीट जीती थीं। यह जीत जनता ने दिलाई थी, भाजपा ने नहीं। भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए।”