चेन्नई, 21 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार अल्पसंख्यकों के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।
स्टालिन ने यहां द्रमुक के पूर्व मंत्री ए. रहमान खान द्वारा लिखित पांच पुस्तकों का विमोचन करते हुए कहा, ‘‘द्रमुक हमेशा अल्पसंख्यकों के साथ दृढ़ता से खड़ी रहेगी।’’
स्टालिन द्रमुक के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने दिवंगत रहमान खान की निष्ठा की सराहना करते हुए दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री एम. जी. रामचंद्रन (एमजीआर) ने उन्हें कई बार अन्नाद्रमुक में शामिल होने का आमंत्रण दिया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘रहमान खान द्रमुक की विचारधारा से जुड़े रहे और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के नेतृत्व के प्रति निष्ठा रखते थे।’’
मुख्यमंत्री ने रहमान खान को ‘स्टार स्पीकर’ करार देते हुए कहा कि वह और वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगन और के. सुब्बु ‘इदि, मिन्नल और मझाई’ (गर्जना, बिजली और मूसलाधार बारिश) के रूप में विख्यात थे।
स्टालिन ने कहा ‘‘जब एमजीआर मुख्यमंत्री थे, उस समय ये तीनों नेता विधानसभा में विपक्ष में हुआ करते थे और उनके प्रभावशाली भाषणों से सदन गूंज उठता था।’’