सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (2022-2023) से अचानक सुर्खियों में आई एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा हाल ही में रिलीज फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (2025) में अपनी एक्टिंग और डांस के जरिए खास पहचान बना चुकी हैं। फिल्म में उनके काम और स्क्रीन प्रजेंस की जमकर सराहना हो रही है।
‘बिग बॉस 16’ (2022-2023) के दौरान सौंदर्या शर्मा ने को-कंटेस्टेंट गौतम विग के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोरीं थीं जो शो के अंदर और बाहर दोनों जगह चर्चा का विषय रहीं।
फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (2025) सौंदर्या ने जैकलीन फर्नांडिज के साथ अपने डांस नंबर ‘लाल परी’ से स्क्रीन पर आग लगा दी। उनके इस डांस नंबर को ऑडियंस ने काफी अधिक पसंद किया। इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही सौंदर्या खासी सुर्खियों में हैं।
एक एक्ट्रेस के तौर पर नाम कमाने के पहले सौंदर्या शर्मा इंटरनेट सेंसेशन के तौर पर विख्यात रह चुकी हैं। अपने फैशन स्टेटमैंट और बोल्ड लुक्स को लेकर वह अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है।
20 सितम्बर, 1994 को नई दिल्ली में पैदा हुई सौंदर्या शर्मा ने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से ही की है। सौंदर्या ने डेंटल स्टडीज में बैचलर की पढ़ाई पूरी की है, यानी वह एक्ट्रेस के अलावा एक प्रोफेशनल डेंटिस्ट भी है।
कॉलेज की पढाई के दौरान ही सौंदर्या की रूचि डांस और एक्टिंग में पैदा हुई। और उन्होंने एक थियेटर ग्रुप के साथ जुड़कर नाटकों में भाग लेना शुरू कर दिया।
सौंदर्या ने अमेरिका के ‘ली स्ट्रेसबर्ग थियेटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से एक्टिंग वर्कशॉप के अतिरिक्त न्यूयार्क फिल्म ऐकेडमी से शोर्ट एक्टिंग कोर्स किया है।
सौंदर्या शर्मा को एक तम्बाकू टीवी एड में अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने का अवसर मिला। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
साल 2017 में सौंदर्या शर्मा ने फिल्म ‘रांची डायरीज’ के जरिए फिल्मों में डेब्यू किया। उसके बाद वह फिल्म ‘थैंक गॉड’ (2022) में नजर आईं। ‘हाउसफुल 5’ (2025) उनकी तीसरी हिंदी फिल्म है।
फिल्मों के अलावा सौंदर्या टीवी के लिए ‘रक्तांचल 2’ (2022) ‘कंट्री माफिया’ (2022) और ‘कर्म युद्ध’ (2022) जैसे शो में भी काम कर चुकी हैं।
साल 2021 में सौंदर्या ने पहला म्यूजिक वीडियो ‘मस्त बरसात’ किया। उसके बाद से अब तक वह कुल 4 म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बन चुकी है।
कुछ महीने पहले सौंदर्या औपचारिक प्रवास पर लॉस एंजल्स गई थीं। वहां उनकी मुलाकात हॉलीवुड के एक नामी फिल्ममेकर से हुई। उसके बाद से ऐसी सुगबुगाहट आ रही हैं कि बहुत जल्दी सौंदर्या अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम करती नजर आ सकती है।