श्रीजी शिपिंग ने आईपीओ में बोली के लिए 240-252 रुपये प्रति शेयर का दायरा तय किया

175489477520250804123728_IPO-blue-glowsign

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड ने सोमवार को अपने 411 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में बोली के लिए 240 रुपये से 252 रुपये प्रति शेयर का दायरा तय किया।

पोत परिवहन और लॉजिस्टिक समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी श्रीजी शिपिंग ने बताया कि आईपीओ 19 से 21 अगस्त तक बोली के लिए खुला रहेगा और एंकर निवेशक 18 अगस्त को बोली लगा सकेंगे।

श्रीजी शिपिंग ग्लोबल का आईपीओ पूरी तरह से 1.63 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक ताजा निर्गम है, जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) घटक नहीं है।

बोली के ऊपरी स्तर पर कंपनी को निर्गम से 411 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।