कोबोली को हराकर शेल्टन क्वार्टर फाइनल में

e8yd4kc3om5hk6c2p7pc

टोरंटो, चार अगस्त (एपी) चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका के बेन शेल्टन ने 13वीं वरीयता प्राप्त इटली के फ्लावियो कोबोली को 6 . 4, 4 . 6, 7 . 6 से हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

अब उनका सामना आस्ट्रेलिया के नौवीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डि मिनौर से होगा जिन्होंने अमेरिका के सातवीं वरीयता प्राप्त फ्रांसिस टियाफो को 6 . 2, 4 . 6, 6 . 4 से हराया ।

इससे पहले छठी वरीयता प्राप्त रूस के आंद्रेइ रूबलेव अपने मुकाबले में स्पेन के अलेजांद्रो फोकिना से 6 . 7, 7 . 6, 3 . 0 से आगे थे जब थकान के कारण फोकिना ने कोर्ट छोड़ दिया ।

रूबलेव का सामना अब अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज और चेक गणराज्य के जिरि लेहेका के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।