विनियमित आईपीओ-पूर्व कारोबारी मंच निवेशकों के लिए पारदर्शिता लाएगा: विशेषज्ञ

1752054214

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) बाजार नियामक सेबी की एक विनियमित आईपीओ-पूर्व कारोबारी मंच शुरू करने की योजना निवेशकों द्वारा गैर-सूचीबद्ध शेयरों की खरीद-बिक्री के तरीके को नया रूप दे सकती है। बाजार विशेषज्ञों ने यह बात कही।

इस कदम से लंबे समय से अपारदर्शी और अधोषित बाजार के प्रभुत्व वाले क्षेत्र में पारदर्शिता आएगी और खुदरा निवेशकों के लिए जोखिम कम होंगे।

इसके अलावा कर्मचारियों, खासकर ईएसओपी (कर्मचारी शेयर विकल्प) रखने वालों के लिए यह ढांचा एक बड़ा बदलाव ला सकता है।

प्लैनिफाई के संस्थापक और सीईओ राजेश सिंगला ने कहा कि ईएसओपी का एक बड़ा हिस्सा आज भी अप्रयुक्त है, क्योंकि कर्मचारियों के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले नकदी विकल्पों तक पहुंच नहीं है। प्लैनिफाई गैर-सूचीबद्ध शेयरों की खरीद-बिक्री का कारोबार करती है।

सेबी की प्रस्तावित प्रणाली के साथ इनके पास एक विनियमित वातावरण में अपनी होल्डिंग के मौद्रिकरण का एक सुरक्षित रास्ता होगा।

सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को आईपीओ-पूर्व शेयर कारोबार के लिए एक विनियमित मंच शुरू करने का संकेत दिया था।