अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए सरकार कार्य बल का गठन करेगी: प्रधानमंत्री

sdtgrfd

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अगली पीढ़ी के सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए एक कार्यबल के गठन की घोषणा की। इससे देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने और 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने में मदद मिलेगी।

मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ”हमने अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए एक कार्य बल गठित करने का निर्णय लिया है। यह कार्य बल मौजूदा कानूनों को 21वीं सदी की जरूरतों के अनुरूप बनाने के लिए एक निर्धारित समय-सीमा के भीतर काम करेगी और देश को 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनने के लिए तैयार करेगी।”

उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारत हर क्षेत्र में एक आधुनिक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहा है, जिससे राष्ट्र आत्मनिर्भर बन रहा है।

मोदी ने कहा कि सरकार ने पहले ही प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई), अनुपालन बोझ को कम करने, अप्रचलित कानूनों को समाप्त करने और नियमों को सरल बनाने जैसे क्षेत्रों में कई सुधार किए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के आयकर कानूनों में भी सुधार किये हैं। छोटे उल्लंघनों को अपराधमुक्त करने के लिए एक विधेयक अगले सप्ताह संसद में पेश किया जाएगा।

मोदी ने कहा, ‘‘हमें और अधिक सुधार करने की जरूरत है।’’