नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘‘वोटर अधिकार यात्रा’’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माताजी के लिए कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किये जाने को लेकर कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर बृहस्पतिवार को निशाना साधा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि बिहार में ‘‘वोटर अधिकार यात्रा’’ के दौरान ‘‘अपमान, घृणा और स्तरहीनता’’ की सारी हदें पार की जा चुकी हैं।
भाजपा ने ‘एक्स’ पर अपने हैंडल से इस घटना का वीडियो पोस्ट नहीं किया लेकिन कुछ हैंडल द्वारा ऑनलाइन साझा की गयी सामग्री में कुछ अज्ञात लोगों को यात्रा के दौरान मंच से मोदी के लिए हिंदी में अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है।
‘पीटीआई-भाषा’ स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकती।
प्रधान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की दिवंगत माताजी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल बहुत ही शर्मनाक एवं निंदनीय है। यह भाषा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत पूरे ‘इंडी’ गठबंधन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के प्रति नफरत की पराकाष्ठा को दर्शाती है। राजद-कांग्रेस के चुनावी मंच से आई यह घृणित टिप्पणी बिहार और देशभर के हर उस भारतीय का अपमान है जो अपनी मां को भगवान के समान मानता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बिहार का अपमान करने वालों को बढ़ावा देने के बाद, व्यक्तिगत द्वेष और घृणा से प्रधानमंत्री की दिवंगत माताजी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना इन नेताओं और दलों की खोखली मानसिकता और घोर निराशा का प्रमाण है।’’
प्रधान ने कहा, ‘‘जनता का आशीर्वाद और समर्थन न मिलने की हताशा अब इन नेताओं की भाषा और आचरण में साफ दिखाई दे रही है। बिहार की जनता सब देख रही है। पहले बिहार का अपमान और अब प्रधानमंत्री की माताजी के लिए यह असंवेदनशील और अमर्यादित व्यवहार – जनता अपने वोट की चोट से इसका जवाब देगी।’’