स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली विधानसभा के आम जनता के लिए खुलने की संभावना

delhi-assembly_large_1107_153

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एक विशेष पहल के तहत, दिल्ली विधानसभा को 14 और 15 अगस्त को आम जनता के लिए खोल जा सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुराने सचिवालय परिसर में स्थित ऐतिहासिक विधानसभा भवन में आम लोग जा सकेंगे और विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की संभावना है। दिल्ली पुलिस बैंड भी कार्यक्रम स्थल पर प्रस्तुति देगा।

अधिकारियों ने बताया कि आयोजन स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी तथा तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है।

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता अक्सर इस इमारत को एक विरासत स्थल के रूप में विकसित करने और इसकी विरासत को देखने के लिए आम लोगों को प्रवेश की अनुमति देने की बात करते रहे हैं।