बीकानेर, 14 अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सुरक्षा बलों के अदम्य शौर्य, साहस और ताकत से बर्फीली वादियों-तपते मरुस्थल समेत देश के हर कोने में दिन-रात मुस्तैदी से सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अनुशासित व देश सेवा में समर्पित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दुनिया के सबसे बड़े सीमा रक्षक बलों में से एक है।
उन्होंने कहा कि वे सीमा पर तस्करी, घुसपैठ के प्रयासों को भी मुस्तैदी के साथ नाकाम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार बीएसएफ कर्मियों व उनके परिवारजनों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
शर्मा 79वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व बीकानेर में खाजूवाला के कोडेवाला आउट पोस्ट (सीमा चौकी) पर बीएसएफ के जवानों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने जवानों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीएसएफ जाबांजों के बीच आकर उन्हें अत्यधिक प्रसन्नता व गर्व की अनुभूति हो रही है।
उन्होंने जवानों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने के लिए बधाई दी।