नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) एनएफआरए के चेयरपर्सन नितिन गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनियों की लेखापरीक्षा समितियों को लेखा परीक्षकों की स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी चाहिए।
उन्होंने सुदृढ़ वित्तीय रिपोर्टिंग के लिए विभिन्न मूलभूत सिद्धांतों का उल्लेख किया जिसमें बाह्य लेखा परीक्षकों की प्रमुख भूमिका भी शामिल है।
गुप्ता ने कहा कि एक व्यापक, प्रभावी आंतरिक नियंत्रण एवं सुदृढ़ जोखिम प्रबंधन प्रणाली कॉर्पोरेट कामकाज के अच्छे तरीकों के दायरे में आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि लेखा परीक्षा समितियों को लेखा परीक्षकों की स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी चाहिए।
राष्ट्रीय राजधानी में उद्योग मंडल फिक्की द्वारा ‘चुस्त प्रशासन: पारदर्शिता को बढ़ावा देना एवं विश्वास का निर्माण’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में उन्होंने यह बात कही।