मेरे पिताजी घर में गाने गाते थे इससे संगीत के प्रति मेरी रुचि पैदा हुई: श्रुति हासन

s343es

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) गायक एवं अभिनेत्री श्रुति हासन ने कहा कि सिनेमा ने उन्हें एक बेहतर संगीतकार और गीतकार बनाया लेकिन संगीत के प्रति उनकी रुचि पिता कमल हासन के घर में हमेशा गाना गाते रहने के कारण हुई।

श्रुति हासन ने कहा कि संगीत उनके और उनके पिता कमल हासन के बीच एक मजबूत जुड़ाव पैदा करता है। उन्हें कहा कि जब वह छोटी थीं तब कमल हासन हमेशा घर में गाते रहते थे जिससे उनकी भी संगीत के प्रति रुचि पैदा हुई।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है कि मेरे पिताजी में एक रॉकस्टार छिपा है… मेरे पिताजी एक अद्भुत गायक हैं। जब वे गाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होती है क्योंकि मुझे उनकी आवाज़ बहुत पसंद है और मुझे लगता है कि मुझे उनसे ही गायन मिला है, आवाज़ के रूप में नहीं, बल्कि गायन के प्रति प्रेम के रूप में। जब हम बात करते हैं, तो हम हमेशा पुराने गानों के बारे में बात करते हैं। उन्हें क्लासिक रॉक पसंद है, उन्हें वुडस्टॉक युग पसंद है।’’

श्रुति हासन ने कहा कि उनकी मां सारिका को भी कला की गहरी समझ है और वे घर में अक्सर संगीत बजाती थीं।

श्रुति (39) ने पहली बार छह साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म “थेवर मगन” (1992) में गाना गाया था और इसके बाद से उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी सहित कई भाषाओं में गायन किया।

पार्श्व गायन के अलावा, श्रुति एक संगीतकार भी हैं और वैकल्पिक रॉक बैंड द एक्स्ट्रामेंटल्स की प्रमुख हैं। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय संगीत समारोहों में प्रस्तुति दी है। उन्होंने ‘एज’ (2020), ‘शी इज़ अ हीरो’ (2022), और ‘मॉन्स्टर मशीन’ (2023) जैसे अंग्रेजी गाने भी गाए हैं।

श्रुति ने बताया कि उनके पिता कमल हासन को फिल्म रिलीज़ से ठीक पहले पता चला कि उन्होंने उनकी हालिया फिल्म “ठग लाइफ” के लिए “विनवेली नायगा” गाया है।