राजीव गांधी की जयंती पर अमेठी जिले में कई कार्यक्रम आयोजित

derdxz

अमेठी (उप्र), 20 अगस्त (भाषा) कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती को ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया और जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कांग्रेस की जिला इकाई के प्रवक्ता अनिल सिंह के अनुसार, पार्टी कार्यकर्ताओं ने गौरीगंज स्थित केंद्रीय कार्यालय में राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और इसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा, ‘‘राजीव गांधी का जीवन राष्ट्र की एकता, अखंडता और सद्भाव के लिए समर्पित था, और उनकी दूरदर्शिता ने 21वीं सदी के भारत की नींव रखी।’’

इस अवसर पर वार्षिक साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का 27वां संस्करण भी आयोजित किया गया। सैथा से गौरीगंज तक सात किलोमीटर की दौड़ को प्रदीप सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके अलावा, शाहगढ़ में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया और सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया।

राजीव गांधी 1981 से 1991 तक अमेठी से सांसद रहे थे।