बाल बनाएं सुंदर

derffdsa

बाल व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादा अहमियत रखते हैं। यही कारण है कि हर कोई अपने बालों को लेकर पागलपन की हद तक संवेदनशील है। हर कोई अपने व्यक्तित्व के अनुसार अपने बालों को ढालना चाहता है। हेयर स्टाइल को लेकर स्त्री-पुरुष सभी सचेत हो गए हैं। ब्यूटी पार्लरों व सैलूनों में जमकर आना-जाना लगा रहता है। आज हम महिलाओं के लिए ऐसे नुस्खे बताएंगे, जिससे उनके बाल सुंदर रहेंगे और उनके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देंगे।
– आजकल बालों का असमय सफेद हो जाना आम बात हो गई है। अब बालों का सफेद हो जाना शादी-विवाह में अड़चन नहीं रह गया है। बाल काले करो, मस्ती करो, निश्चिंत रहो। हम जो खाते हैं, पीते हैं, चुपड़ते हैं, वे सब पदार्थ जहरीले व मिलावटी साबित हो रहे हैं। जिस तरह हमें नई-नई बीमारियां घेर रही हैं, नए-नए विकार हो रहे हैं, वैसे ही बालों की बीमारियों भी हैं। पिगमेंट प्रभावित होता है। बालों का रंग काला नहीं रह जाता है। इसलिए स्टैण्डर्ड कम्पनी की बाल रंगाई ही आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।
– अगर आपके बाल बहुत पतले हैं या पतले के साथ-साथ भूरे भी हैं, या दोनों में से कोई एक शिकायत है तो सबसे पहले आपको यह ध्यान देना होगा कि बाल सिर्फ भूरे ही हैं या सफेद भी हुए हैं? अगर सिर्फ भूरे हैं तो रंग न लगाएं, छोटा कर लें, दोनों ओर से बालों के हिस्से लेकर केन्द्र पर ले जाकर बकल से फंसा दें। हल्की कंघी कर लें। छोड़ दें।
– यदि आपके बालों को रंगने की जरूरत है तो रंग लें। बाद में तेल लगाकर कंधी कर पोनीटेल बांध लें।
– अगर आपके बाल लम्बे और भूरे हैं तो आपको कड़ी बुनी चोटी अच्छी लगेगी। केन्द्र पर सारे बालों को ले जाकर कंघी कर टाइट बुनाई करनी चाहिए। नीचे आठ अंगुलियों के बराबर बाल छोड़कर रबर लगा दें।
– अगर आपके बाल रंगे-काले व लम्बे हों तो दोनों तरफ क्लिप फंसाकर ढीली बुनाई कर लें। आधी चोटी बुन जाने पर रबर लगा लें। अच्छी लगेंगी।
– अगर आप ब्वाय कट रखना चाहती हैं तो इतना ध्यान अवश्य रखें कि वह स्टाइल आपके व्यक्तित्व के अनुकूल हो? ब्वाय कट बहुत कम महिलाओं के लिए सेट होते है।  कामकाजी महिलाओं के विशेष चेहरों पर ही ब्वाय कट फिट बैठता है। अत्यंत व्यस्त महिलाओं के लिए दूसरा रास्ता भी नहीं बचता, यह अलग बात है।
– बालों को झडऩे, टूटने, सिकुडऩे उलझाने से बचाने के लिए कम से कम गर्म पानी का इस्तेमाल करें। ठंड के मौसम तक में हल्के कुनकुने पानी से ही बाल धोने की कोशिश करें। गर्म पानी से बालों को नुकसान पहुंचता है, रंगत बिगड़ जाती है, चमक चली जाती है।
– बालों के लिए अच्छी कम्पनियों के शैम्पू, तेल, क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। बाल झड़ते हों तो विशेषज्ञों की सलाह लेनी चाहिए। इस फैशन के युग में हजारों प्रॉड्क्टस हैं, सावधान रहना चाहिए। चंद पैसे बचाने के एवज में गंजापन मिल सकता है।  दो चम्मच रीठा का पाउडर, एक कप दही व चार चम्मच बेसन का घोल बनाकर गुडहल (जवा) के दो-तीन पत्तों को मसलकर घोल में डालकर बाल साफ करना चाहिए। सूख जाने पर सुलझा कर आधा घंटा छोड़ देना चाहिए, ताकि बेसन झड़ जाए।
– ज्यादा मसालेदार व्यंजन, गर्म तासीर वाले पदार्थ, तैलीय पदार्थ आदि कम से कम लेना चाहिए। दूध, साग-सब्जी, रोटी, चावल आदि का सेवन करना चाहिए। रोगमुक्त, तनावमुक्त व खुश रहना चाहिए। याद रखें, अच्छे बाल, अच्छा व्यक्तित्व।