अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचल देगा महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक : पवार

swerdsa

मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचल देगा।

वह यहां उस विधेयक का विरोध करने के लिए आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे जिसे महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र में दोनों सदनों द्वारा पारित किया गया था।

पवार ने माना कि जब पिछले महीने भाजपा नीत सरकार ने विधेयक को पहली बार विधानसभा में पेश किया था, तब इसका प्रभावी ढंग से विरोध नहीं किया गया, लेकिन उन्होंने कहा कि विधान परिषद में आवश्यक कदम उठाया गया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि ‘‘प्रतिगामी ताकतें न्यायपालिका में घुसपैठ कर रही हैं।’’

इस अवसर पर शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक में राजद्रोह का कोई उल्लेख नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई संदर्भ होता, तो उनकी पार्टी उसका समर्थन करती।