लार्सन एंड टुब्रो को अदाणी पावर से मिला 15,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर

er4t5w5w4trews

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को अदाणी पावर से 6,400 मेगावाट की संयुक्त क्षमता वाली आठ ताप विद्युत इकाइयां स्थापित करने का ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने बताया कि प्रत्येक इकाई की क्षमता 800 मेगावाट होगी।

एलएंडटी ने ऑर्डर मूल्य का खुलासा नहीं किया, लेकिन उसके वर्गीकरण के अनुसार, ये ऑर्डर 15,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के हैं।

इस परियोजना को ‘एलएंडटी एनर्जी – कार्बनलाइट सॉल्यूशंस (एलटीईसीएलएस)’ द्वारा पूरा किया जाएगा, जो उन्नत बिजली और निम्न-कार्बन प्रौद्योगिकियों के लिए कंपनी का एक विशेष व्यावसायिक विभाग है।

एलएंडटी के उप प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष, सुब्रमण्यन ने कहा, “आज के गतिशील ऊर्जा परिदृश्य में, जहां भारत की विश्वसनीय और किफायती बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है, अदाणी समूह से मिला यह ऑर्डर देश के महत्वपूर्ण ऊर्जा बुनियादी ढांचे के निर्माण में एक अग्रणी भागीदार के रूप में हमारी भूमिका को मजबूत करता है।”